काशीपुर, सितम्बर 9 -- जसपुर। भारतीय किसान संघ ने सीएम को प्रेषित मांगों का एक ज्ञापन प्रभारी बीडीओ को सौंपा। साथ ही गन्ना मूल्य 500 रूपये प्रति कुंतल करने की मांग की। मंगलवार को भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने प्रभारी बीडीओ चंद्रशेखर जोशी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंड के किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अनेकों कठिनाईयां आ रही हैं। ज्ञापन देने वालो में वेद प्रकाश सिंह, बृहमानंद लाहौरी, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश सिंह, मनोज चौहान, राकेश राय, राजु ठाकुर, राकेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...