काशीपुर, नवम्बर 25 -- जसपुर, संवाददता। गन्ना आंदोलन के शहीदों की बरसी पर उन्हें भावपूर्ण याद किया गया। किसान एवं उनके परिजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनकी मूर्तियों पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही शहीद का दर्जा देने की सरकार से मांग की। मंगलवार को नगर पंचायत महुआडाबरा स्थित चौक पर एकत्र हुए किसानों ने गन्ना आंदोलन के शहीद पूर्व पालिकाध्यक्ष कामरेड करन सिंह, हरस्वरूप सिंह को याद किया तथा उनकी मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने किसानों को बताया कि वर्ष 1980 में गन्ना मूल्य बढ़ाने को लेकर आंदोलनरत करन सिंह, हरस्वरूप सिंह की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। दोनों शहीद किसान आंदोलन करने का जज्बा दे गए। इसके बाद किसानों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां शीतल सिंह, देवेंद्र सिंह, तरुण कुमार, प्रम...