काशीपुर, जून 18 -- जसपुर, संवाददाता। मेन बाजार में खुले नाले पर जाल न डालने से नाराज व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को मौके पर बुलाकर हंगामा काटा तथा नाले पर जाल डालने की मांग की। अध्यक्ष ने एक सप्ताह में जाल डालने का भरोसा दिलाकर नाले की मौके पर ही सफाई करा दी। बता दें कि दो साल पहले अतिक्रमण अभियान के दौरान प्रशासन ने नाले पर बनी दुकानों को तोड़ दिया था। तब से नाला का एक बड़ा हिस्सा खुला हुआ है। गर्मी में नाले से बदबू आने एवं बारिश में जलभराव को देखते हुए व्यापारियों ने नए व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह से शिकायत की थी। बुधवार को अध्यक्ष व्यापारियों संग मौके पर पहुंचे तथा नाले की स्थिति को देखा। व्यापारियों ने मौके पर पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट को बुलाकर नाला सफाई एवं जाल को लेकर हंगामा काटा। साथ ही नाले के ऊपर जाल डालने को कहा। बरसा...