काशीपुर, दिसम्बर 26 -- जसपुर, संवाददाता। एसएमआई के कार्यो की जांच कराने को लेकर शुक्रवार को किसानों ने एसएमआई के दफ्तर पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए। इनमे एक किसान ने आमरण अनशन भी शुरू कर दिया है। किसानों के धरने से यातायात प्रभावित रहा। वहीं सीओ के मनाने पर भी किसान नहीं माने। एक सप्ताह पहले किसानों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया था। यहां एसडीएम ने तीन दिन में जांच कराकर कार्रवाई करने के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया था। मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को किसान तहसील में एकत्र हुए। उन्होंने एसएमआई कर्मियों को बाहर निकालकर ऑफिस में ताला लगा कर जुलूस के रूप में सुभाष चौक पहुंचे। यहां पर वह धरने पर बैठ गउ। इस बीच जगजीत भुल्लर ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। किसानों का कहना था कि एसडीएम ने ...