काशीपुर, अप्रैल 29 -- जसपुर। कोरोना कॉल और पिछले साल का कमीशन और भाड़ा न मिलने से नाराज राशन डीलर एक मई से हड़ताल पर जा सकते है। उन्होंने विभाग को तीस अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया हुआ है। बीते दिनों तहसील परिसर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं की बैठक हुई थी। जिसमें डीलरों ने निर्णय लिया था कि जो सरकार ने उनका कोरोना काल का तीन माह, वही अक्तूबर 24 से अप्रैल 25 तक का भाड़ा एवं कमीशन नहीं दिया। अगर वो उनको तीस अप्रैल तक नहीं दिया, तो वह एक मई से हड़ताल करेंगे। उन्होंने इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी, पूर्ति अधिकारी को भी पत्र दिया था। एसो. अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार तक मांगे पूरी न हुई, तो गुरुवार से राशन डीलर हड़ताल करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...