काशीपुर, अक्टूबर 9 -- जसपुर। करवाचौथ पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। करवाचौथ पर्व को लेकर बाजार सजे हैं। मिट्टी से लेकर सोने चांदी के गहने और बर्तनों की खरीदारी शुरू हो चुकी है। पहली बार व्रत कर रही सुहागिनें जमकर खरीदारी कर रहीं हैं। कपड़े और सोने चांदी के आभूषण से लेकर छननी और चांदी के गिलास भी खरीदे जा रहे हैं। इससे सर्राफा दुकानों में रौनक बढ़ गईं है। दुकानों पर ईयर रिंग्स और नेकलेस सेट मिल रहे हैं। अग्रवाल सभा के निकट अंकित ज्वेलर्स के स्वामी राजाराम राजपूत बताते हैं कि उनके यहां चांदी के गिलास, थालियों के अलावा अन्य आभूषण की बिक्री हो रही है। उधर, महिलाएं पीतल का करवा भी पसंद कर रहीं हैं। इसके अलावा इस बार बाजार में रंग बिरंगे करवे भी खूब बेचे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...