काशीपुर, अक्टूबर 8 -- जसपुर, संवाददाता। करवाचौथ को लेकर बाजार में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके चलते बाजार में जेवरात, साड़ियां और कस्मेटिक की दुकानें गुलजार रहीं। शुक्रवार को करवाचौथ का पर्व मनाया जाएगा। बारिश के बाद बुधवार को मौसम खुला। इससे बाजार में चहल पहल दिखाई दी। बाजार में महिलाएं खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़ीं। बाजार में दुकानदार करवाचौथ की तैयारियां पहले से कर चुके थे। दुकानों पर महिलायें जेवरात, श्रंगार का सामान तो कहीं साड़ियों की खरीदारी करती दिखाई दीं। साड़ी विक्रेताओं ने अपनी दुकानों में नये फैशन के अनुसार साड़ियों का स्टाक पहले से ही कर रख लिया था। यहीं हाल सोनारों का भी रहा। महिलाओं ने बताया कि पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। करवाचौथ सुहागिनों के लिए महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...