काशीपुर, मई 20 -- जसपुर, संवाददाता। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सत्यापन को लेकर एसडीएम ने अफसरों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम ने सत्यापन कार्यों की समीक्षा भी की। मंगलवार को एसडीएम चतर सिंह चौहान ने ब्लॉक के अफसरों की बैठक में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सत्यापन की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पारदर्शी रूप से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि बीपीएल राशन कार्डों का सत्यापन किया जा रहा है। अपात्रों के राशन कार्डों को निरस्त किया जाए। उन्होंने फर्जी आयुष्मान कार्ड न बनाने एवं पात्रों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने ईओ शाहिद अली को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का मौके पर सत्यापन करने को कहा। उन्होंने अफसरों को चेताया कि अपात्र को लाभ देने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीए...