रुद्रपुर, जून 1 -- जसपुर। एक महिला की उसके पति ने ईट और चाकू से वार कर हत्या कर दी ।हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के शक में महिला की हत्या हुई है। आरोपी नशेड़ी बताया गया है। ग्राम मदुआ खेड़ा निवासी राहुल अपनी पत्नी नीमां सग माता-पिता से अलग रहता था। दोनों के एक बेटा बेटी भी है। बताते हैं कि 2 दिन पहले दोनों अपने बच्चों को अपनी नानी के घर घर रेहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमृतपुर छोड़ आए थे। शनिवार रात को राहुल 35 पुत्र दिलीप सिंह का अपनी पत्नी नीमां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढा कि राहुल ने पत्नी के सिर पर ईट से बार कर दिया । बद हवास होने पर उसने पत्नी का गला, हाथ, पैर चाकू से रेत दिया। अत्यधिक रक्त स्राव के चलते नीमा की मौत हो गई ।हत्या के बाद राहुल घर से फरार हो गया । रविवार सुबह ...