काशीपुर, मई 17 -- जसपुर। मुस्लिम छीपी वेलफेयर सोसायटी छीपी बिरादरी के सदर के लिए रविवार को वोट डालेंगे जाएंगे। मतदान सुबह आठ बजे से दो बजे तक होगा। छीपी बिरादरी के 773 वोटर अपने सदर को चुनेंगे। चुनाव अधिकारी अतीकुर्ररहमान रहबर ने बताया कि बिरादरी के लिए पूर्व अध्यक्ष अनीस अहमद, मो. नफीस, हाजी असगर, नाजिम आढ़ती मैदान में है। बताया कि सदर का चुनाव मोहल्ला चौहनान के 773 लोग आज यानि रविवार को वोट डालकर करेंगे। मतदान के बाद मतगणना की जाएगी। बताया कि किसी की वोटर पत्नी वोट नहीं डालना चाहती है तो वह अपने पति को इसके लिए नामजद कर सकती है। पत्नी के सहमति पत्र के बाद ही पति वोट डाल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...