काशीपुर, अगस्त 10 -- जसपुर। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सोमवार को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। जसपुर से भाजपा ने अनूप कौर पर दांव खेला है, लेकिन कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का नाम साफ नहीं किया है। सोमवार को ब्लॉक कार्यालय में प्रमुख पद के लिए नामांकन भरे जाएंगे। भाजपा प्रत्याशी अनूप कौर ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाध्यक्ष मनोज पाल, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने बताया कि अनूप कौर बीडीसी क्षेत्र खेड़ा लक्ष्मीपुर से निर्विरोध चुनी गई थीं। बता दें कि जसपुर ब्लॉक में 51 ग्राम प्रधान, 40 बीडीसी सदस्य, पांच जिला पंचायत सदस्य एवं 525 वार्ड सदस्य के पद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...