काशीपुर, सितम्बर 8 -- जसपुर। हिमालय बचाओ अभियान के आखरी दिन 2100 स्कूली बच्चों ने हिमालय प्रतिज्ञा लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। सोमवार को फैजएआम इंटर कॉलेज में शिक्षक शाहनवाज ने 770 बच्चों को हिमालय प्रतिज्ञा दिलाई। साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग न करने को कहा। यहां प्रधानाचार्य रईस अहमद, शबनम जहां, शादाब जहां, मेहशर, जाहिद हुसैन, आकेश आदि रहे। उधर, बलदेव सिंह इंटर कालेज में प्रधानाचार्य एमएस भंडारी ने 1037 बच्चों को शपथ दिलाई। साथ ही पेड़ पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। यहां एमडी मुकेश सिंह, अमित दत्त, सोनू आदि रहे। वहीं, सरकारी स्कूलों में 293 बच्चों ने भी हिमालय शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...