रुद्रपुर, मार्च 19 -- जसपुर। प्रशासन ने अवैध मदर सों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की मौजूदगी में अब तक तीन मदरसे सील किए जा चुके हैं ।प्रशासन अन्य मदर सों के भी कागजात चेक कर रहा है। बुधवार को प्रशासनिक अफ़सर पुलिस फोर्स को साथ लेकर मदरसे देखने निकले। उन्होंने मोहल्ला भूप सिंह स्थित सकको मस्जिद का मदरसा ,मोहल्ला अंसारियांन का मदरसा एवं मोहल्ला जटवाड़ा स्थित एक मदरसा को सही कागजात न होने के कारण सील कर दिया इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...