काशीपुर, मार्च 3 -- जसपुर। बार एसोसिएशन उपसचिव जुल्फिकार अली के नेतृत्व में सोमवार को अधिवक्ताओं ने बिल वापस लेने की मांग की और नारेबाजी की। साथ ही न्यायिक कार्य से विरत रहे। उन्होंने विधेयक खारिज करने की मांग की। ऐसा न करने पर अधिवक्ताओं ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी। यहां अध्यक्ष सुंदर पाल सिंह, रवि सिंह, राजकुमार, प्रमोद रोहेला, राजीव कुमार, सलीम अहमद, दिग्विजय सिंह,प्रेम सहोता, मनदीप सिंह, अजमल, जावेद अखतर, बृजेश चौहान, संजश् यार्मा, अजरूददीन, नोरंग, साजिद, आसमा आदि रहे। 04 जेएसपी 02 जसपुर में प्रदर्शन करते अधिवक्ता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...