काशीपुर, जून 12 -- जसपुर, संवाददाता। मोहल्ला चौहनान रामलीला कमेटी की बैठक में तीसरी बार भी सनी पधान को ही अध्यक्ष चुना गया। जबकि नवीन अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही अक्तूबर में रामलीला कराने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को राधा कृष्ण मंदिर में पूर्व अध्यक्ष विमल चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में रामलीला कमेटी अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से सनी पधान को तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया। सनी पधान ने कमेटी को पूरी इमानदारी से काम करने का भरोसा दिलाया। तय किया गया कि एक सप्ताह बाद कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। रामलीला का मंचन अक्तूबर कराया जाएगा। यहां यशपाल शर्मा, डॉ. बीएस गौतम, रॉबी प्रधान, मनोज चौहान, नीरज शर्मा, जितेंद्र चौहान अवनीश चौहान, सुधीर अग्रवाल, विमल नंबरदार, अदित्य गहलोत, शैलेंद्र गहलोत, राजकुमार, नितिन एड. रिपुद...