काशीपुर, नवम्बर 15 -- जसपुर। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान की कार्यवाही, सावधानी को लेकर मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान बीएसवी इंटर कॉलेज को आपदा कंट्रोल रूम बनाकर राहत एवं बचाव कैंप लगाए गए। शनिवार को बीएसवी इंका में विभिन्न विभागों के अफसर एवं पुलिस कर्मी पहुंचे। मॉक ड्रिल के दौरान आपदा कंट्रोल रूम को मिली जानकारी के अनुसार मंडी समिति में भूकंप के झटकों से हुए शार्ट सर्किट से लगी आग से कुछ लोगों के घायल होने एवं वेयर हाउस के पास बिजली पोल में आग लगने की सूचना पर राहत, बचाव कार्य कराने को घटना स्थल पर गाड़ियां दौड़ पड़ीं। अफसरों ने घायलों को कैंप में लाकर इलाज कराया। आग को बुझाकर लोगों को हौसला देकर राहत, बचाव कार्य किए। यहां तहसीलदार सुभांगनी, एसएसआई जावेद मलिक, सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलौत, एसडीओ सददाम अली, एई नरेंद्र रावत समेत सर्विलांस, एनडीआरएफ...