काशीपुर, सितम्बर 8 -- जसपुर, संवाददाता। ब्लॉक में मंगलवार से खेल प्रतियोगितायें शुरू होंगी। पहले दिन फैजएआम इंका में वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी। बीआरसी में प्राथमिक, माध्यमिक शारीरिक शिक्षकों की बैठक में यह निर्णय हुआ है। बैठक में ताविंदाअली को महिला ब्लॉक खेल समन्वयक चुना गया है। सोमवार को बीआरसी सभागार में प्रभारी बीईओ हरीबाबू निरंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रभारी बीईओ ने कहा कि हर विद्यालय को प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराना चाहिए। उन्होंने शारीरिक शिक्षकों को बीते वर्ष राज्य स्तर पर 126 खिलाड़ियों के प्रतिभाग कर मेडल हासिल करने पर बधाई । साथ ही कहा कि इस सत्र में ब्लॉक विभिन्न खेल स्पर्धा में राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर उक्त संख्या का आंकड़ा बढ़ाकर अपना परचम लहराएगा। बैठक में इसके लिए शरद, शीतकालीन खेलों को आयोजित ...