काशीपुर, नवम्बर 19 -- जसपुर। कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा का बुधवार को जसपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान गाबा ने संगठन को मजबूत कर विधानसभा चुनाव पर फोकस करने को कहा। बुधवार को भूतपुरी रोड स्थित विधायक आदेश चौहान के कार्यालय पर पहुंचे जिलाध्यक्ष का विधायक एवं अन्य कांग्रेसियों ने बुके देकर स्वागत किया। उन्हें दोबारा जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। यहां विधायक आदेश चौहान, गजेंद्र सिंह, इख्तियार बब्लू, सुभाष शर्मा, शैलेंद्र गहलोत, नीरज विश्नोई, राहुल बंटी, हिमांशु नंबरदार, अमृत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...