काशीपुर, अगस्त 28 -- जसपुर। नगर के विभिन्न स्थानों पर पंडालों में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना के साथ गणेश महोत्सव शुरू हो गया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने नगर में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया की गूंज से नगर का वातावरण गणेशमय हो गया। मोहल्ला जुलाहान, पट्टी चौहान, गांगूवाला समेत ग्राम रामनगर वन, निवारमंडी आदि में गणेश महोत्सव समितियों ने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के मौके पर पहुंचे भाजपा नेता खड़क सिंह, अशोक खन्ना, कृष्ण कुमार,रोहित, महेश सिंह, मुकेश कुमार, सूरज सिंह, जितेंद्र प्रधान, दीपक कुमार, आचार्य धमेंद्र सिंह, मदन कश्यप आदि ने पूजा-अर्चना कर गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके अलावा नगर के मोहल्ला नत्था सिंह, डाक बंगला गोपाल नगर, गुजरातियान आदि स्थानों पर पंडाल समेत लोगों ने अपने घरों में भगवान गण...