काशीपुर, अप्रैल 12 -- जसपुर, संवाददाता। मुसाफिर एवं कांवरियों के लिए यह राहत भरी खबर है। उनके ठहरने के लिए धर्मशाला में समिति छह कमरे बनवा रही है। रविवार को धर्मशाला मंदिर कमेटी अध्यक्ष, विधायक एवं पूर्व विधायक ने कमरों की नींव रखी। विधायक ने एक कक्ष अपनी निधि से बनवाने को कहा है। मौके पर श्रद्वालुओं से 15 लाख रुपये एकत्र किए गए। कोतवाली के सामने धर्मशाला परिसर में रामलीला का मंचन होता है। परिसर में ही शिवरात्रि के मौके पर कांवरियों के लिए टेंट लगते हैं। धर्मशाला में मुसाफिर, यात्री एवं कांवरियों के लिए पर्याप्त कमरे नहीं है। इसको देखते हुए धर्मशाला मंदिर समिति ने रामलीला मंच के बराबर में छह कमरे बनवाने का निर्णय लिया है। रविवार को कमरों के निर्माण के लिए श्रद्वालुओं से मौके पर ही 15 लाख रुपये एकत्र हुए। वहीं, विधायक आदेश चौहान ने अपनी नि...