काशीपुर, दिसम्बर 23 -- जसपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने पर ज़ोर दिया गया। मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान का सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलोत ने स्वागत किया। डॉ. गहलोत ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए योजनाओं का फ़ायदा उठाने की बात कही। बीडीओ केके कांडपाल ने अफसरों से मिलजुलकर कार्य करने की बात कही। इससे जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ ज़्यादा मिलेगा। विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र के पीयर एजुकेटरों को आरकेएस कार्यक्रम के तहत बैग, बोतल, छातों का वितरण किया। शिक्षा विभाग, बाल विकास के कर्मियों ने भी योजनाओं की जानकारी दी। जनसंवाद में प्रधान, बीडीसी सदस्य, सुरजीत ढिल्लो, रवींद्र सिंह रंजीत सिंह गुरविंदर सिंह, राजकुमार, साजिद, राहुल, रवि...