काशीपुर, जून 26 -- जसपुर। छीपी बिरादरी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण शुक्रवार की रात को होगा। छीपी वेलफेयर सोसाइटी के सदर नफीस अहमद, नायब सचिव मो. मुबीन अहमद ने बताया कि 27 जून की रात को करीब दस बजे मोहल्ला चौहनान के सिटी पैलेस में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव, कोषाध्यक्ष, नायब सचिव समेत चौधरी एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को पद एवं की गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी। कार्यक्रम में बिरादरी के लोगों के अलावा अन्य बिरादरी के लोगों को भी बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...