रुद्रपुर, जून 17 -- जसपुर (बैलजोड़ी)। भारत सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर रविवार को ग्राम सभा बैलजोड़ी में 'विकसित भारत - सुशासन, गरीब कल्याण : 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का आयोजन डॉ. यूनुस चौधरी द्वारा किया गया, जिसमें अल्पसंख्यक समाज से जुड़े सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन रहे। साथ ही पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, जिला अध्यक्ष हाजी रिजवान, शाहनवाज खान, फारूक खान, और कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।इस अवसर पर वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में हो रहे चहुंमुखी विकास की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि बीते 1...