काशीपुर, जुलाई 31 -- जसपुर, संवाददाता। पंचायत चुनाव में विधायक आदेश चौहान की मेहनत रंग लाई। मतगणना के चौथे राउंड तक कांग्रेस समर्थित दो जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी भाजपा समर्थित प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीत चुके थे। जीत के बाद प्रत्याशियों ने सर्मथकों संग जुलूस निकालकर लोगों का आभार जताया। वहीं, देर रात तक मतगणना जारी थी। गुरुवार को बीएसवी इंटर कॉलेज में शुरू हुई मतगणना में सुबह से ही उत्साह का माहौल था। सबसे पहले जिला पंचायत पतरामपुर की सीट का परिणाम आया। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रजनी देवी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी रविंद्र कौर को 2440 वोटों से हराया। रजनी को 7394 तो रविंद्र कौर को 4944 वोट मिले। इसके अलावा शाम साढ़े सात बजे राजपुर सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नईम अहमद को 84 वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया, लेकिन भाजपा समर्...