काशीपुर, अगस्त 17 -- जसपुर। श्रीकृष्ण नवमी पर जाहरवीर मंदिर में प्रसाद चढ़ाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मंदिर के आसपास मेला भी लगाया गया। रविवार को काशीपुर रोड पर जीजीआईसी से लपकना पुल के आगे तक नौमी मेला लगाया गया। मेले में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने जाहरवीर मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगीं। मेले में विभिन्न प्रकार के खेल-खिलौने एवं चाट आदि की दुकानें भी लगाई गई थीं। इस दौरान यातायात को सुचारू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बड़े वाहनों को कलियावाला हाईवे से डायवर्ट किया हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...