काशीपुर, सितम्बर 20 -- जसपुर। प्रतिमा कोहली के न आने पर शासन ने भीमताल के ईओ उदयवीर सिंह को जसपुर नगर पालिका का ईओ बनाया है। पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट ने उन्हें चार्ज दे दिया। बता दें कि पिछले दिनों शासन ने प्रतिमा कोहली को जसपुर का ईओ बनाया था, लेकिन किन्ही कारणों से वह जसपुर नहीं आईं। तब सचिव शहरी विकास ने भीमताल के ईओ उदयवीर सिंह को जसपुर पालिका का ईओ बनाकर भेजा है। पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट ने बताया कि उदयवीर सिंह को चार्ज दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...