काशीपुर, जनवरी 19 -- जसपुर। नगर में 20 जनवरी से ऊर्जा निगम मोहल्ला जोशीयान और मेन बाजार के दोनों फीडरों के जर्जर तार बदलने का काम करेगी। इस दौरान सुबह दस बजे से शाम पांच बजे आपूर्ति बंद रहेगी। ईई जीएस कार्की ने बताया कि विभागीय कर्मी 20 जनवरी से दोनों फीडरों पर काम शुरू करेंगे। बताया कि मेन बाजार फीडर में 20 जनवरी, 22, 25, 28, 30, दो फरवरी, चार और छह तक समयानुयार बिजली बंद रहेगी। वहीं, मो. जोशीयान फीडर में 21 जनवरी, 24, 27, 29, 31, तीन फरवरी, पांच फरवरी तक कार्य के दौरान आपूर्ति ठप रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...