काशीपुर, फरवरी 7 -- जसपुर। नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अध्यक्ष एवं सभासदों ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली। अध्यक्षों को एसडीएम तो सभासदों को अध्यक्षों ने शपथ दिलाई। शुक्रवार को लकड़ी मंडी चौक पर पालिका की ओर से लगे मंच पर अध्यक्ष मो. नौशाद को एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष मो. नौशाद ने बीस सभासदों को शपथ दिलाकर बधाई दी। अखलाख एडवोकेट आदि ने पालिकाध्यक्ष से सभी को साथ लेकर चलने और नगर का विकास करने की बात कही। इसके बाद बोर्ड की पहली बैठक में सभासद एवं अध्यक्ष ने एक-दूसरे से परिचय प्राप्त कर मिठाई खिलाई। यहां विधायक आदेश चौहान, ईओ शाहिद अली, संजय राजपूत, सरफराज, हाजी मुमताज, हाजी रफीक, अनीस रूबी, आसिफ सिद्दीकी, रोबी पधान, सुधीर विश्नोई, रूपा देवी, ज्योति, नफीस आदि रहे। उधर, नगर पंचायत महुआडाबरा के...