काशीपुर, दिसम्बर 2 -- जसपुर। स्वा. निदेशक डॉ़ आर सी पन्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में जल्द ही डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति होगी। मंगलवार को स्वा. निदेशक डॉ़ आर सी पन्त ने जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार करने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल में हो रहे कार्यों का जायज़ा भी लिया। उन्होंने ऑपरेशन के मरीज़ों का हाल जानकर लेबर रूम, ओटी, वार्ड, बर्थ वेटिंग रूम, इमरजेंसी रूम को देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...