काशीपुर, मई 12 -- जसपुर, संवाददाता। मुस्लिम छीपी वेलफेयर सोसाइटी छीपी बिरादरी सदर चुनाव के लिए पूर्व सदर समेत चार लोग मैदान में है। नाम वापसी के बाद चारों को चुनाव चिह्न आवंटित हो गए हैं। चुनाव 18 मई को होगा। चुनाव अधिकारी अतीकुर्ररहमान रहबर ने बताया कि बिरादरी के लिए पूर्व अध्यक्ष अनीस अहमद, मो. नफीस, हाजी असगर, नाजिम आढ़ती ने पर्चे भरे थे। सोमवार को नाम वापसी पर किसी ने पर्चा वापस नही लिया है। चारों लोग मैदान में है। सभी को चुनाव चिह्न दे दिए गए हैं। बताया कि सदर का चुनाव मोहल्ला चौहनान के 773 लोगों द्वारा 18 मई को वोट डालकर किया जायेगा। मतदान सुबह आठ बजे से दो बजे तक मदरसे में होगा। मतदान के बाद मतगणना की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...