काशीपुर, मई 12 -- जसपुर, संवाददाता । डीएम, एसडीएम के निर्देश के बाद निकायों ने कीटनाशक का छिड़काव और नालों की सफाई करानी शुरू कर दी है। इससे बरसात में लोगों को जलभराव और डेंगू से निजात मिलेगी। बीते दिनों डीएम नितिन भदौरिया और एसडीएम चतर सिंह चौहान ने निकाय क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम को कीटनाशक का छिड़काव और नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर पालिका जसपुर और नगर पंचायत महुआडाबरा में अफसरों ने निकायों में कीटनाशक और छोटे, बड़े नालों की सफाई शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। ईओ शाहिद अली, पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट ने बताया कि नगर में पानी की निकासी चार बड़े नालों से होती है। इनके साफ न होने पर मेन बाजार, मोहल्ला जटवारा गूल, और चूने वाली गली में हल्की बारिश के बाद पानी भर जाता है। लोगों की परेशानी को देखते हुए सफाई कर्मियों की ट...