रांची, सितम्बर 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जसपुरिया बीएड कॉलेज बीसा में 2023-25 सत्र के प्रशिक्षुओं के लिए विदाई समारोह और शिक्षक सम्मान दिवस मनाया गया। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर को विदाई दी। कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाला नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज को सही दिशा देने वाला सशक्त मार्गदर्शक होता है। निदेशिका डॉ शालिनी प्रिया ने सकारात्मक दृष्टिकोण और निरंतर सीखने पर बल दिया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने शिक्षा के उद्देश्य को चरित्र निर्माण बताया। प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नृत्य-गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक सम्मान दिवस पर प्रशिक्षुओं ने शिक्षकों को स्मृति-चिह्न भेंटकर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अनुप्रिया तिवारी,...