रांची, जुलाई 19 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि जसपुरिया पब्लिक स्कूल, बीसा में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद(स्टूडेंट काउंसिल) का शपथ सह अलंकरण समारोह हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, उत्तरदायित्व का बोध और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जसपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन जैलेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि जसपुरिया बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने दीप जलाकर किया। सांस्कृतिक कार्यकम के बाद नवगठित छात्र परिषद के सदस्यों को कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई गई। छात्र परिषद में हेड बॉय-अंकित महतो, हेड गर्ल-मेघा कुमारी, वाइस हेड बॉय-सूरज मुंडा, वाइस हेड गर्ल-निक्की कुमारी को बनाया गया। वहीं स्कूल को महाराणा प्रताप, शिवाजी हाउस, पोरस हाउस और अशोक ह...