रांची, अगस्त 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जसपुरिया पब्लिक स्कूल बीसा में बुधवार को राखी बनाओ और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य छात्रों में भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान, रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था। मुख्य अतिथि जसपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक जैलेंद्र कुमार थे। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में यूकेजी से कक्षा आठ के छात्र शामिल हुए। चित्रकला में प्रथम पुरस्कार परी महतो (यूकेजी), द्वितीय पुरस्कार दीपक कुमार(यूकेजी), तृतीय पुरस्कार मानिका कुमारी (यूकेजी), चतुर्थ पुरस्कार आकृति कुमारी महतो (यूकेजी), पंचम पुरस्कार निशा कुमारी (यूकेजी) रही। राखी मेकिंग में प्रथम पुरस्कार अमन कुमार महतो (कक्षा पांच), द्वितीय पुरस्कार आर्यन मुंडा (कक्षा तीन), तृतीय पुरस्कार लव्यांश कुमा...