रांची, अक्टूबर 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जसपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने अपने डिजिटल संचालन में बदलाव करते हुए विदेशी टेक सेवाओं की जगह भारतीय कंपनी जोहो के ऐप को अपनाने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर समूह के सभी शैक्षणिक संस्थानों में आईटी, ईमेल, डेटा प्रबंधन, प्रस्तुतीकरण और संचार से जुड़ी सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से जोहो वर्कप्लेस के स्वदेशी डिजिटल सूट से प्रतिस्थापित किया जाएगा। ऐप के माध्यम से ग्रुप अपने शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को पूरी तरह भारतीय तकनीक पर संचालित करेगा। पूरा डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्वदेशी विकल्पों पर माइग्रेट कर रहे हैं। यह कदम हमारी कार्यकुशलता बढ़ाने के साथ-साथ डेटा सुरक्षा और गोपनीयता को भी मजबूत करेगा। इस निर्णय का उ...