रुद्रपुर, अगस्त 18 -- काशीपुर। जसपाल सिंह जस्सी को प्रधानों ने प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना है। सोमवार को बाजपुर रोड स्थित एक होटल में ग्राम प्रधानों ने बैठक का आयोजन किया। यहां ग्राम प्रधानों ने गिनीखेड़ा से ग्राम प्रधान बने जसपाल को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना। इस दौरान ब्लॉक क्षेत्र के 34 ग्राम प्रधानों में से 31 ग्राम प्रधानों अपना समर्थन जसपाल सिंह जस्सी को दिया है। जहां प्रधान सिंह अध्यक्ष जसपाल सिंह जस्सी ने कहा कि वह ग्राम प्रधानों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे और वह हमेशा उनके सुख-दुख के साथी रहेंगे। जहां पर पायल चौधरी प्रस्तावक रही एम। लोगों ने उनको बधाईयां भी दी। इस दौरान ढकिया कला हरमन सिंह, शिवलालपुर डल्लू शौर्य दत्त लाखेड़ा, जुड़का अमृतपाल सिंह, शिवलालपुर अमर झंडा अंकुल सिंह, गढ़ींद्रजीत अजय पाल, फिरोजपुर लोकेश कुमार, कनकपु...