मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- कोतवाली प्राभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने रविवार को कुंदरकी थाने का चार्ज ले लिया है। नव आगंतुक थाना प्राभारी ने थाना परिसर में पहुंचकर परिचय बैठक की। क्षेत्र में अपराध की स्थिति जानी। स्टाफ को अपनी कार्यप्रणाली से अवगत कराया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में कहा कि एसएसपी के आदेशों का पालन किया जयेगा ओर अपराधियों को किसी भी हालत में नही बख्सा जाएगा । कहा कि उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण,जन समस्याओं का निस्तारण,आम आदमी का सम्मान व अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...