मेरठ, नवम्बर 7 -- सरूरपुर। ब्लॉक सरूरपुर क्षेत्र के गांव जसड़ सुल्तान नगर में गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों के दमदार दांव-पेंचों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान दर्शकों ने पहलवानों का उत्साह बढ़ाते उचित पुरुस्कारों से पहलवानों को नवाजा। दंगल में दूर-दराज से आए पहलवानों ने अखाड़े में अपना कौशल दिखाया। सबसे रोमांचक मुकाबला रुड़की के सोनू फौजी और मेरठ के अंकित पहलवान के बीच देखने को मिला। दोनों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ, जिसमें मेरठ के अंकित पहलवान ने जीत हासिल की। उनकी जीत पर दर्शकों ने तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। जबकि निर्भय पहलवान और चूज़ा पहलवान के बीच हुआ मुकाबला भी खासा चर्चित रहा, जिसमें निर्भय ने अपने प्रभावी दांव-पेंचों से जीत दर्ज की। पूरे कार्यक्रम के दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप पर दर्...