मेरठ, नवम्बर 30 -- सरूरपुर के गांव जसड़ सुल्तान नगर के जंगल में शुक्रवार देर रात अवैध मिट्टी खनन माफिया का विरोध करते हुए किसान का वीडियो वायरल हो रहा है। खनन माफिया युवक को धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने शिकायत एसडीएम सरधना से की है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित कमरूद्दीन ने बताया कि उसके पड़ोसी किसान अपने खेत से मिट्टी उठवा रहा है। आरोप है आरोपियों ने मानक से अधिक मिट्टी का अवैध खनन किया है। इस कारण उसके खेत में पानी का कटाव हो रहा है। वह कई बार पुलिस और अधिकारियों से शिकायत कर चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। शुक्रवार रात उसने खेत पर पहुंचकर खनन का विरोध किया और वीडियो बना ली। आरोप है कि आरोपियों ने उसके परिवार को तमंचा दिखाकर अंजाम भुगतने की...