रिषिकेष, मई 31 -- बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बैठक कर विधानसभा तथा महानगर की नई कार्यकारिणी गठित की, जिसमें जसकरण यादव को विधानसभा अध्यक्ष और पंकज जाटव को महानगर अध्यक्ष बनाया गया। शनिवार को आंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी शीशपाल तथा प्रदेश महासचिव अमरदीप सिंह का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद विधानसभा तथा महानगर की नई कार्यकारिणी गठन करते हुए जसकरण यादव को विधानसभा अध्यक्ष, रवि कुमार गौतम को विधानसभा महासचिव, पंकज जाटव को महानगर अध्यक्ष, राजेश जाटव को नगर प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने कहा कि उत्तराखंड में वर्ष 2027 में आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद को भुलाकर संगठित...