फिरोजाबाद, फरवरी 24 -- जिले में सरकारी चावल की बिक्री का खेल जारी है। पिछले दिनों कठफोरी चौकी ने चावल के कट्टों से लदी हुई पिकअप पकड़ी तथा इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कठफोरी चौकी प्रभारी द्वारा चैकिंग के दौरान अमर कोल्ड के निकट से पिकअप को पकड़ा। पिकअप में सरकारी चावल भरे हुए थे। तिरपाल उठा कर जांच की तो इसमें 52 कट्टे चावल रखे हुए थे। पुलिस ने इस मामले में प्रशासन को सूचना दी तो पूर्ति निरीक्षक सिसागंज एवं नायब तहसीलदार जांच करने पहुंचे। कट्टों में भरे हुए चावल के तीन सैंपल भरते हुए जांच के लिए भेजे। पुलिस पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम प्रवीन कुमार निवासी बाछेमई ब्लॉक मदनपुर बताते हुए कहा कि कौरारा रोड से रोशन लाल का चावल गाड़ी में भरा था। चालक के अनुसार गाड़ी में लदे हुए राशन के चावल को लेकर जसवंत नग...