धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद जनता श्रमिक संघ के नेता सुल्तान की सोमवार को दो महिलाओं व एक महिला के पति ने मिल कर पिटाई कर दी। सुल्तान ने धनसार थाना में आवेदन देकर दुहाटांड़ की सुनीता देवी, सुनीता के पति दीपक साव और बेरा कोलियरी के पास रहने वाली प्रतिमा सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया। सुल्तान ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपियों ने उनसे 50 हजार रुपए रंगदारी मांगी थी। तीन दिन पूर्व इसी बात को लेकर उनका तीनों से विवाद हुआ था। सोमवार को वे बेरा कोलियरी कार्यालय गए थे। वहां तीनों आरोपी पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए तीनों ने उन्हें पीट दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...