कानपुर, दिसम्बर 7 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर और दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर के वार्षिकोत्सव ''जश्न 2025 नई सोच नई उमंग'' का आयोजन किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक मंच पर अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे। अनसंग हीरो वीर सावरकर और सूफी संगीत ने खूब वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी पुलिस कमिश्नरेट अंजली विश्वकर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। डीपीएस आजाद नगर, डीपी एस सर्वोदय नगर डीपीएस बर्रा एवं डीपीएस किदवई नगर के संस्थापक आलोक मिश्रा ने मुख्य अतिथि का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नगर में ही नहीं, प्रांतीय स्तर पर विद्यालय की बढ़ती प्रतिष्ठा के पीछे शिक्षकों का अथक परिश्रम है। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें श्लोक वाचन, शिव स्तुति, टॉय थीम, गोल्डन स्ट्रिंग्स, शिक्षा- ''द लाइट ऑफ नॉलेज'', सूफी संगीत, वं...