मेक्सिको सिटी, जून 26 -- मेक्सिको में जश्न मना रही लोगों की भीड़ पर बड़ा हमला हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि बीती रात मेक्सिको के गुआनाजुआटो राज्य में बंदूकधारियों ने इरापुआटो शहर में उत्सव के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि उस वक्त लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के उत्सव के लिए इकट्ठा हुए थे और सड़कों पर नाच रहे थे, तभी गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मची अफरा-तफरी में कम से कम 20 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। सोशल मीडिया पर घटना का एक भयावह वीडियो भी वायरल हो रहा है। इरापुआटो के अधिकारी रोडोल्फो गोमेज सर्वेंट्स ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। वहीं 20 अन्य...