कराची, मई 30 -- पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारत संग तनावपूर्ण रिश्तों का असर अब बड़े पैमाने पर और आम जनमानस पर दिखने लगा है। वहां का बुनियादी ढांचा अब ढहने लगा है। इसकी बानगी देखने को मिली कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर, जहां मुसाफिरों को एक-एक बूंद पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। वहां बाथरूम में पानी की सप्लाई ठप हो गई है। इस सच्चाई को बयां किया है वहीं की एक मशहूर अभिनेत्री ने। जी हां, मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री हिना ख्वाजा बयात ने कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी की भारी किल्लत के लिए अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है। गुरुवार को कराची एयरपोर्ट से पोस्ट किए गए एक वीडियो में हिना ख्वाजा बयात ने कराची के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुनियादी सुविधाओं की कमी पर अपनी निराशा और खीझ जाहिर की। उन्होंने कहा, "ऐसे समय में ...