गौरीगंज, मई 15 -- अमेठी। जगदीशपुर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव। भाजपा सरकार पर साधा निशाना। भाजपा की तिरंगा यात्रा को लेकर कहा जश्न जीत का होना चाहिए सीज का नहीं। सोफिया अंसारी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा दिए गए बयान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यह बीजेपी का चरित्र है। वह नारी वन्दन की बात करते हैं लेकिन जब सम्मान की बात आती है तो अपना चरित्र दिखा देते हैं। गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह को लेकर अखिलेश ने कहा कि उन्हें कहीं से टिकट नहीं मिलेगा। एहसान फरामोश और दलबदलू लोगों को सब पहचानते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...