उरई, जनवरी 1 -- उरई। नव वर्ष पर जनपद जश्न के माहौल में पूरी तरह से डूबा रहा। लोगों ने उल्लास, उत्साह और खुशी के बीच 2026 का स्वागत करते हुए खुशियां मनाई और एक दूसरे को मैसेज व फोन कर ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। युवाओं से लेकर बच्चों ने मौज मस्ती करते हुए नए साल की खुशियों को साझा किया। सुबह से लेकर देर रात तक बधाई देने का सिलसिला अनवरत रूप से चलता रहा। वैसे तो आधी रात से ही नए साल की धूम शुरू हो गई थी, लेकिन सुबह होते-होते उत्साह दोगुना हो गया। गुरुवार को शहर का माहौल देखने लायक रहा। बच्चों से लेकर बडे़, बुजुर्ग महिलाएं, युवा सबके चेहरे पर उत्सुकता थी। शहर के मेन बाजार से लेकर चौक चौराहों और हाईवे किनारे स्थित होटल रेस्टोरेंट ऐसा नहीं था, जिसमें भीड़भाड़ ना हो। युवा जहां अपने यार दोस्तों की टोली के साथ नव वर्ष का उत्साह मना रहे थे त...