लोहरदगा, नवम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा द्वारा संचालित मदरसा हजरत बाबा दुखन शाह में सैय्यदुल अंबिया कॉन्फ़्रेंस सह जश्न ए दस्तार हुफ्फाज व कारी का आयोजन धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ उर्स मैदान में किया गया। कार्यक्रम की सरपरस्ती हाफिज व कारी शफिकुर्रहमान रिज़वी ने और अध्यक्षता मौलाना कारी शमीम रिज़वी ने की। जबकि संचालन मौलाना हलचल शिवानी ने किया। इस जलसा में 10 नए हुफ्फाज और तीन कारी की पगड़ीपोशी की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हज़रत सैयद शाह डा मसरूर रज़ा ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस्लाम अमन, इंसानियत और भाईचारे का पैग़ाम देता है। नबी-ए-पाक की सीरत को अपनाकर ही समाज में शांति, सद्भाव और एकता कायम की जा सकती है। कॉन्फ़्रेंस में जिले भर से बड़ी संख्या में उलेमा-ए-किराम, धर्मगुरु ...