लखनऊ, अगस्त 17 -- जश्न- ए -आजादी ट्रस्ट की ओर से हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर के पास ध्वजारोहण किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने बताया कि कार्यक्रम में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, महंत दिव्यागिरी, मौलाना सुफियान, विनोद पंजाबी, वीबी पांडेय, राहुल खन्ना, डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी शामिल हुए। झंडारोहण के बाद 79 किलो लड्डू बांटा तथा 79 तिरंगे गुब्बारे उड़ाए। ट्रस्ट की महामंत्री निगहत खान ने कहा कि हिन्दू, मुसलिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध एक साथ मिलकर इस जश्न में शामिल होकर एकता और अखण्डता का संदेश दिया। कुदरत उल्ला खान ने तिरंगा पट्टी पहनाकर स्वागत किया आयोजन में मुख्य अतिथि रहे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा का का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा, महामंत्री निगहत खान, चेयरपर्सन रजिया नवाज, कोषाध्यक्ष वामिक खान...