बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- जश्न-ए-आजादी : गांव से लेकर शहर तक आन-बान-शान से आज लहरेगा तिरंगा देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हुआ गांव-कस्बा भी मुख्य समारोह स्थल सोगरा स्कूल के मैदान में डीएम करेंगे झंडोत्तोलन फोटो: सोगरा स्कूल 01: मुख्य समारोह स्थल सोगरा हाई स्कूल का मैदान। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। हम अपनी आजादी को हरगिज भूला सकते नहीं, सर कटा सकते हैं, लेकिन सर झुका सकते नहीं... जैसे गीतों की धुनों से गांव से लेकर शहर तक गुंजायमान हो रहे हैं। देश की आजादी की वर्षगांठ मनाने के लिए गांव से लेकर शहर के लोग उमंग में सराबोर हो गये हैं। मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम को यादगार बनाने में प्रशासन जुट गयी है। मुख्य समारोह स्थल पर डीएम कुंदन कुमार झंडोत्तोलन करेंगे। झंडोत्तोलन के बाद जिलेवासियों के नाम संदेश देंगे। मुख्य समारोह स्थल के बाद समा...